10/8/2016/ग्रेटर नोएडा/ बिसरख में रावण की मूर्ति की स्थापना होने से पहले ही कुछ संगठित लोगो ने मंदिर परिसर में घुसकर रावण की प्रतिमा तोड़ दी। बताया जा रहा है की बिसरख में 11 अगस्त को रावण के मूर्ति की स्थापना की जानी थी। साथ ही राम दरबार, राधा-कृष्णा मंदिर, गणेश जी की मूर्ति, दुर्गा मां के प्रतिमा की भी स्थापना होनी थी। मंदिर के महंत का आरोप है की बहरी संगठन के लोग आये जीनो ने तोड़फोड़ की है। 11 अगस्त को रावण के मंदिर का उदघाटन होना था। इस मंदिर में रावण के साथ-साथ भगवान् श्रीराम की मूर्ति की भी स्थापना होनी थी। मंदिर ट्रस्ट का दावा है यह अपने आप में ऐसा पहला मंदिर होगा जहां रावण के साथ श्रीराम की मूर्ति भी मौजूद होगी। मोहन मंदिर योग आश्रम ट्रस्ट एवं महात्मा रावण मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोकानंद जी महाराज ने बताया कि रावण मंदिर का निर्माण पिछले पांच वर्ष से किया जा रहा था। ट्रस्ट की ओर से पूजा-अर्चना के लिए चार पुजारी रखे गए हैं।