26/3/2019/गाजियाबाद/एक बाइक पर सवार दो युवक होली चाइल्ड के पीछे से आए गले से चेन तोड़कर भागने लगे। महिला ने नासिरपुर चौकी इंचार्ज को सूचना दी। जिस पर चौकी प्रभारी नासिरपुर, चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी पटेल नगर उप निरीक्षक मनीष चौधरी ने फोर्स केसाथ बदमाशों को लोहियानगर औद्योगिक क्षेत्र में घेर लिया। महिला से चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जबकि एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया है दोनों को घायल अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार आरोपी का पता लगाया जा रहा है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी से पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल व लूटी गई चेन बरामद की गई है। सीओ द्वितीय आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अजय उर्फ नंदू निवासी मुरादनगर वर्तमान पता उदलनगर सिहानीगेट बताया। उस पर नगर के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
