5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 स्थित गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से एक दिन पहले एक दिवसीय ध्यान शिविर लगाया गया। जिसमेंआर्ट आॅफ लिविंग संस्था से ध्यान लगाने के लिए खुर्शेद बाटलीवाला, दिनेश घोडके ने स्टूडेट्स को परीक्षा से पहले ध्यान कराया गया। स्टूडेट्स को ध्यान लगाने के लिए गुरू भी सिखाए। जिसमें एकाग्र करने व तनाव मुक्त रहने का तरीका समझाया। उन्होंने छात्रों को बताया कि आज युवाओं पर शिक्षा और रोजगार को लेकर बहुत दबाव रहता है। मगर ऐसे समय में ध्यान व योग बहुत लाभदायक होता है। छात्रों को बताया कि कैसे ध्यान से अपने आप को ऐसे माहोल में बदलाव व प्रेरित कर सकते है। सफल कैरियर और जीवन पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए सामाजिक एवं व्यवसायिक सम्बंधों को कैसे सवार सकते है। ध्यान शिविर छात्रों को उनकी परीक्षा में एकाग्रता बनाए रखने में मदद करेगा।