23/4/2019/साहिबाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड चार के एसएस-175 बी में सुमित कुमार 32 वर्षीय पत्नी अंशूबाला और बच्चों 5 वर्षीय प्रथिमेष 4 वर्षीय आकृति और आरव 4 वर्षीय के साथ रहते थे। बेटी आकृति और बेटा आरव दोनों जुड़वां थे। प्रतिनेश रिवेरा पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था। अंशूबाला एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। सुमित बंगलूरू स्थित अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। उसकी नौकरी छूट गई थी, इस कारण परिवार में कलह रहता था। शनिवार रात उन्होंने पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या कर दी। रविवार शाम परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाला और उसमें कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने बहू पक्ष के लोगों को जानकारी दी और सुमित के घर पहुंचे। घर के मेन गेट पर ताला लगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का गेट तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि ड्राइंग रूम में खून से लथपथ प्रथिमेष का शव पड़ा था।वह रात करीब तीन बजे बैग लेकर भाग गया।सुमित ने पत्नी और तीनों बच्चों को पहले नशीली गोलियां कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाईं। इसके बाद देर रात उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर तीन बजे घर से भाग गया। इसके बाद एक दो मिनट 40 सेकेंड की एक वीडियो बनाते हुए कहा कि मैं परिवार पालने के योग्य नहीं, इसलिए सभी की हत्या कर दी है। यह मेरा आखिरी वीडियो है। और मैं खुद भी आत्महत्या करने जा रहा हूँ पंकज ने बताया की गेट तोड़ने के बाद हॉल में भांजे प्रथिमेश का और अंदर बेडरूम में बहन अंशूबाला और आकृति व आरव का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। गले पर कई वार किए हुए थे। वह देखते ही फफक पर रो पड़े। उनकी स्थिति काफी खराब हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। इंजीनियर सुमित हत्या कर सुबह तड़के तीन बजे एक बैग लेकर निकल गया। उसने सोसायटी के गार्ड को सोते हुए उठाया और कहा कि मैं काम से बाहर जा रहा हूं। सुबह नौ बजे तक आऊंगा। इसके बाद वह पैदल ही निकल गया इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान होने के साथ ही दहल भी गया है। लोग ये सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर एक पढ़े-लिखे पेशे से इंजीनियर शख्स ने कैसे अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया वो भी इतनी बेरहमी से। पुलिस आरोपी पति को तलाश रही है।
