20/7/2018/गाजियाबाद / थाना सिहानी गेट के पटेल नगर सोमवार बाजार के पास एक एक्सीडेंड मैं महिला की मौके पर मौत हो गई । जिसके बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। और मेरठ रोड पर जाम लगा दिया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवा दिया गया है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से मेरठ रोड पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसी वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ।पीड़ित पति पत्नी और बच्चा, दो पहिया वाहन पर थे। अचानक से दो पहिया वाहन स्लिप हो गया। और रोड की तरफ वाली साइड पर महिला गिर गई। जिसके ऊपर से डंपर गुजर गया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई ।पति और बच्ची घायल है।
