13/10/2016/ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के सिरसा के पास पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी निवासी धनपाल की मौत सड़क हादसे नहीं हुई थी, बल्कि प्री-प्लान के तहत गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी। जिसे हत्यारों ने एक्सिडेंट का रूप देने की कोशिश की है। मृतक की मौत एक्सिडेंट से नहीं हुई थी, बल्कि गोली लगने से हुई है। यह खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। मृतक के सिर से गोली निकली है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह नहीं पता चल सका है। पुलिस एक्सिडेंट में रिपोर्ट को हत्या में तब्दील करेगी। बता दें कि दादरी के रामपुर-फतेहपुर निवासी धनपाल (40) का शव सोमवार देर रात सिरसा के पास सड़क पर मिला था। वह बाइक से साइट-4 में चल रही रामलीला देखने आए थे। पुलिस और परिजन इसे सड़क हादसा मान रहे थे और मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक सड़क पर जाम लगाया था। ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, बुधवार को धनपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, धनपाल की मौत सड़क हादसे के चलते नहीं हुई है। बल्कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। मृतक के सिर में गोली मिली है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है। हत्यारोपियों ने गोली मारकर हत्या की है। बुधवार को परिजनों से पुलिस ने मुलाकात करके पूछताछ की। लेकिन परिजन अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। थाना इंचार्ज सुबोध यादव का कहना है कि यह प्री-प्लान मर्डर लग रहा है, जिसे एक्सिडेंट का रूप देने की कोशिश की गई है। परिजनों से दुबारा पूछताछ की जाएगी। एक्सिडेंट की रिपोर्ट को हत्या में तब्दील की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।