28/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। टिम्बर एंड फर्नीचर एसोसिएशन ने रविवार को एंटी एक्सटार्शन सेल को सम्मानित किया। एसोसिएशन ने एसपी देहात की अगुआई में सेल के जरिए रंगदादरी मांगने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया गया। एसपी देहात सुजाता सिंह ने कहा कि एंटी एक्सटार्शन सेल का गठन क्षेत्र में रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए किया गया है। 6 माह पहले गठित सेल के इंचार्ज अजय कुमार शर्मा की टीम में 7 अन्य सदस्य हैं। सेल पीड़ितों का नाम गुप्त रखते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करती है। इन छह महीने के दौरान सेल ने करीब 25 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इसमें कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग के सदस्य अधिक हैं।
