3/12/2016 / नोएडा। नोटबंदी से उद्यमियों को हो रही परेशानी को लेकर शुक्रवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने उप श्रमायुक्त को पत्र लिखा। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि पत्र के जरीए उप श्रमायुक्त से प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जनपद के लीड बैंक मैनेजर के साथ मिलकर श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाए जाए। इसके लिए एनईए की तरफ से बीते 29 नवंबर को भी उप श्रमायुक्त को पत्र लिखा गया था। विपिन मल्हन ने बताया कि जनपद के लीड बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनकी ड्यूटी नोएडा शहर से बाहर है। समय के अभाव में अभी कैंप लगाकर श्रमिकों के खाते खुलवाने में वे लोग अस्मर्थ है। श्रमिकों को सैलरी वितरित करने की तिथि नजदीक आ रही है। ऐसे में बैंकों से सपर्क कर जल्द से जल्द श्रमिकों के खाते खुलवाए जाए ताकि श्रमिकों को वेतन का भुगतान समय से किया जा सके।
