12/04/18/उन्नाव में हुए रेप कांड में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में आ गई है… मामले में योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए जांच के लिए केस सीबीआई के सुपुर्द करने का फैसला लिया है… इसके साथ ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों के खिलाफ गैंगरेप और पीड़िता के पिता से मारपीट का मुकदमा दर्ज होगा… सरकार ने रेप पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है… मामले में दो डॉक्टरों व एक सीओ को निलंबित कर दिया गया है…वही, गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर बुधवार रात 11:30 बजे समर्थकों के साथ एसएसपी की गैर मौजूदगी में एसएसपी कैंप ऑफिस पहुंचे… वहां मीडियाकर्मियों पर भड़क उठे… करीब 20 मिनट हंगामे के बाद वह लौट गए… मीडियाकर्मियों से हाथापाई कर रहे उनके समर्थकों को हजरतगंज पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा… सेंगर ने वहां मीडिया द्वारा सरेंडर करने की बात पर बयान दिया कि आप जहां कहो वहीं चलें… आपके चैनल पर चलकर बैठें… मैं चैनल के साथियों के कहने से यहां आया हूं… चैनल के साथी जहां कहेंगे वहां चलूंगा… एसएसपी ऑफिस से बिना सरेंडर किए वापस लौटने के मामले में एसएसपी ने कहा है कि जब मामला दर्ज नहीं है तो सेंगर सरेंडर कैसे करेंगे…
