01/10/2016नोएडा। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मिर्जापुर में उज्ज्वला योजना के तहत 400 बीपीएल परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया। इस मौके पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भोला सिंह मौजूद थे। धर्मेंद्र प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीपीएल परिवारों के विकास में सहायक है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 महीने में देश के 500 जिलों में 70 लाख लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया गया। उत्तर प्रदेश में अब तक 26 लाख कनेक्शन इस योजना के तहत वितरित किया गया है। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक उत्कृष्ट योजना है।