नोएडा, बरौला में नोएडा प्राधिकरण की गाँव उजाडू नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में आज किसानों का धरना नौंवे दिन जारी रहा। बरौला चौराहे पर नोएडा प्राधिकरण का पुतला फूँका। धरने की अध्य़क्षता मास्टर रामकिशन चौहान ने की व संचालन सत्यप्रकाश अवाना ने किया।धरने में सैकडों की संख्या में महिलाएं व किसान शामिल रहे।
धरने की नेत्रत्व कर रहे भाकियू भानु के नोएडा संयोजक प्रेमसिहं भाटी ने कहा कि
आंदोलन को मजबूत करने के नोएडा के सभी गाँवों 21-21 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया जाएगा और जब तक जारी रहेगा जब तक नोएडा के सभी किसानों की समश्या ख़त्म नहीं हो जाती।
धरने में मुख्य रूप से – प्रेमवती, संतरा,शीतल,ज्योति मनवीर सिंह, विजय चौहान ,योगेश चौहान, आशीष चौहान , प्रवीन बैसोया, बालकराम कश्यप, मास्टर लख्मीचंद , प्रीतम चौहान , रणपाल चौहान, मोनू बैसोया, जयबती , चौधरी बीसी प्रधान ,सुभाष चौहान, रगबर चौहान, कर्मबीर गुर्जर,रेशम ,प्रभा कश्यप, वैशाली, ज्ञानवती, सुषमा , इत्यादि सैकड़ों संख्या मे लोग मौजूद रहे
