8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर सोमवार सुबह चार बजे से ही व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। व्रती पानी में जाकर भगवान सूर्य की आराधना में लीन हो गए। सूर्योदय होते ही व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। ग्रेटर नोएडा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बनाए गए अस्थाई श्रदालुओं की भीड़ जुट गई। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी-1 में गौड़ सिटी छठ पूजा समिति ने सोसइटी के अंदर झील पार्क के पास व्रत रखने वाले लोगों के लिए चाय पानी की व्यवस्था थी। छठ पूजा के दौरान लोगों का श्रद्धा भाव देखते ही बन रहा था। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ घाटों पर लोगों ने प्रसाद बाटा। नवादा गांव के पास स्थित शिनदेव मंदिर पर पूर्वंचल मिथांचल सेवा समिति ने पूजा करने वाले लोगों के बैठने और आराम से पूजा करने की अच्छी व्यवस्था की। यहां उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान कई लोगों ने मन्नत पूरा करने मांग की।