13/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-58 स्थित कार्यालय पर मंगलवार को महिला उद्यमी संस्थान की कैशलेस शाॅपिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में महिला उद्यमी संस्थान की अध्यक्ष व नोएडा की विधायक विमला बाथम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई ई-वाॅलेट (मेरा मोबाइल, मेरा बटुआ) योजना के अंतर्गत महिलाओं को शिक्षित करने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक आगामी 7 जनवरी को ए-21, सेक्टर-58 स्थित कार्यालय पर दोपहर करीब 3 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कैशलेस मार्केटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बैठक में विधायक विमला बाथम के अलावा महिला उद्यमी संस्थान की पूनम कोहली, नीलिमा दुबे, वन्दना शर्मा, नीलिमा लाड, कविता त्यागी, शषी गौतम, शिल्पा शर्मा, अनु शर्मा, मालती प्रसाद, दीपिका नारायण, विभा अग्रवाल व तुलिका समेत अन्य महहिलाएं मौजूद थी
