5/02/2018 /नोएडा/ सेक्टर 21A मे ई -रिक्शा चालको ने एकत्रित होकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन। ई-रिक्शा चालक विकास समिति ने एकत्रित होकर हजारो की संख्या मे नोएडा सेक्टर 21 ए स्टेडियम से लेकर सेक्टर 19 के सामुदायिक केन्द्र मे पहुंचे जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।इस समिति के संरक्षण अशोक चौहान ने सभी ई -रिक्शा चालको को संबोधित किया। चालको का कहना है कि कही भी ई – रिक्शा खड़ी करने के लिए स्टैंड नही है जहाँ वो ई -रिक्शा खड़ी करते है वहाँ उनसे 20 रूपए हफ्ता लिया जाता है।उनका कहना है कि लाइसेंस कैम्प लगाया जाए तथा गर्मीयो मे स्टैंड पर पियाऊ भी लगाया जाए।
