20/9/2016/ग्रेटर नोएडा। के ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस का सोमवार को घेराव किया। आरोप है कि पुलिस की सह पर दबंग उनसे पैसे वसूलते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। रिक्शा चालक रामजी प्रसाद का कहना है कि सेक्टर-7 के सामने कुछ गुंडे गुंडा टैक्स वसूलते हैं। जो यह टैक्स नहीं देता है, उसके ऑटो में सवार नहीं बैठने देते हैं। यह दबंग खुद को एसपी कार्यकर्ता भी बताकर डराते हैं। दबंग प्रतिदिन रिक्शा चालकों से 30 और ऑटो से 40 रुपए की वसूली करते हैं। इन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इस दौरान अवनीश यादव, जितेंद्र संजय अजय, पिन्टू, प्रदीप दास, राजकुमार, उमेश, दिलीप, सुखबीर और श्रीराम समेत अन्य चालक मौजूद रहे। एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों की शिकायत की जांच करने के लिए संबंधित थाना इंचार्ज को निर्देश दिया गया है। पुलिस की मिलीभगत होती है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।