13/09/2016/नोएडा। सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल से पीलिया के मरीज का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पीडि़त का कहना है कि वह ब्लड जांच के लिए गया था। करीब 5 मिनट बाद जब में लौटा तो बेड से मोबाइल गायब था। पीडि़त ने अस्पताल के स्टॉफ पर शक जताते हुए कोतवाली सेकटर 24 पुलिस से शिकायत की है।
मूलरूप से रायबरेली निवासी पीडि़त राजदेव यादव बिजय नगर गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते है। पीडि़त ने बताया कि वह रिलायंस के स्टोर में गाजियाबद में काम करता है। वह करीब पिछले तीन दिन से पीलिया होने की वजह से ईएसआई अस्पताल में भर्ती है। सोमवार सुबह करीब 1 बजे वह अपने बेड से स्थित कुछ दूरी पर ब्लड जांच कराने गया था। लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद आने को कहा। करीब 5 मिनट बाद जब वह बेड पर पहुंचा तो मोबाइल फोन गायब था। पीडि़त ने बताया कि घटना के समय अस्पताल स्टॉफ के तीन लोग वहां मौजूद थे। बेड के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। अगर अस्पताल प्रबंधन कैमरे की जांच करे तो चोर पकड़ में आ जाएगा। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाला गिरफ्तार
नोएडा। सेक्टर-52 पार्क के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से दबोच लिया। आरोपी की पहचान रमन निवासी माता कालोनी सेक्टर-52 के रूप में की है।
कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मैनपुरी निवासी रमन सेक्टर-52 की माता कालोनी में रहता है। वह रविवार शाम करीब 7 बजे सेक्टर 52 के ई ब्लॉक में मौजूद पार्क के पास खड़ा होकर आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा था। महिलाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था। लेकिन पीछा कर आरोपी पकड़ लिया गया। युवक नशे का आदि है।