मंदिरों में हमें भगवान सामान्यत खड़े या बैठी हुई मुद्रा में दर्शन देते हैं, मगर मध्य प्रदेश के इंदौर से 25 किलोमीटर दूर उज्जैन रोड पर सांवेर में हनुमान जी का ऐसा मंदिर है, जहां आज भी हनुमानजी पाताल लोक में जाने की मुद्रा में उल्टे खड़े होकर दर्शन दे रहे हैं। दरअसल भगवान श्रीराम की हनुमानजी के द्वारा सेवा के कई पौराणिक किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन इस मंदिर में हमें हनुमानजी के द्वारा पाताल लोक में जाकर श्रीराम जी की सेवा करने के साक्ष्य भी मिलते हैं। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां रामभक्त श्रीहनुमानजी उल्टे स्वरुप में दर्शन देते हैं और इसी उल्टे स्वरुप में उनकी पूजन सालों की जा रही हैं। उल्टे हनुमानजी की इस दर्लभ प्रतिमा के कारण इन्हें पाताल विजय हनुमान के नाम से भी प्रसिद्धि मिली है। खास बात यह है कि उज्जैन दर्शन करने आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालु इस मंदिर में जरुर आते हैं। हनुमान जंयती के दिन यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।हनुमान जयंती के दिन मंदिर में भगवान हनुमानजी की विशेष पूजन होती है। हनुमान जयंती पर हनुमानजी के पूजन का खास संयोग भी माना जाता है, इसलिए यहां दूर-दूर से भक्त भगवान के पूजन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में शनिवार के लिए सभी श्रद्धालुओं के लिए भगवान की विशेष पूजन की व्यवस्था की गई है।
