नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भक्तिवेदान्त अकादमी एक अनतर्विद्यालयी प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । वैदिक विज़डम प्रतियोगिता छात्रों के लिये शिक्षण, कला, लेखन, संगीत एवं मनोरंजन का कार्यक्रम है । प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 अक्तूबर 2019 को इस्कॉन नोएडा में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा । इस्कॉन नोएडा इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 14 वर्षों से करता आ रहा है । इस्कॉन के संस्थापकाचार्य – श्रील प्रभुपाद की यह उत्कट इच्छा थी कि इस ज्ञान का प्रचार एवं प्रसार समज में विशेष रूप से आने वाली पीढ़ी के बच्चों में हो । इस प्रतियोगित में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इन्दिरापुरम्, वैशाली, वसुन्धरा, गाज़ियाबाद एवं दिल्ली के कई स्कूल विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि कला, प्रश्नोत्तरी, लेखन, भाषण, श्लोक उच्चारण एवं गायन इत्यादि में भाग लेते हैं । प्रतियोगिता में कुल 500 छात्र भाग ले रहें हैं । प्रत्येक प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर दो वर्ग होंगे । विजेता छात्रों एवं स्कूलों को 16 अक्तूबर को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे । इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी छात्रों को भी सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिये जाएंगे । इस्कॉन के कईं वरिष्ठ भक्त एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगे
