मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
नोएडा/गौतमबुद्ध नगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र सैक्टर-161 में झट्टा बडौली गांव के पास प्रतिबंधित मवेशियों के मांस से भरी इनोवा कार मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस वहां उपस्थित लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आज शुक्रवार की सुबह नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के झट्टा बडौली गांव में इनोवा कार में मवेशियों का मांस मिला। इसकी सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई। गांव वालों को जब पता चला कि गांव के इनोवा कार में मवेशियों के मास के टुकड़े मिले हैं, तो वहां पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। वहां पर वहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
लोगों ने घटना क्रम को पुलिस को बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। गौतम बुद्ध नगर के विभाग मंत्री नोएडा के उमा नंदन कौशिक ने बताया कि मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे कुमार नंदन कौशिक ने बताया कि जो गाय मांस पुलिस ने जमीन में दबा दिया था उसको बाहर निकलवा कर जांच के लिए भिजवाया है और पुलिस से अपराधियों को पकड़ने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हर बार आश्वासन देकर चली जाती है। कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। वाहन पकड़े जाने के बाद कार चालक फरार हो गया है। पुलिस उपायुक्त एडीसीपी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त एक इनोवा कार मिली है जिसका एक्सीडेंट हो गया था ।इनोवा कार में मिले मांस की पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक बुलवाकर कार्रवाई की गई है इस मांस के टुकड़े को जांच के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर अभियुक्त की तलाश कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
