22/9/2016/नोएडा/ सेक्टर-6 साइबर क्रायम टीम ने सेक्टर-12 के फर्जी कॉल सेंटर का किया खुलासा।नोएडा के सेक्टर-12 में किराये के ऑफिस में आई सी आई सी आई प्रोविडेंट फंड के नाम पर कॉल सेंटर चला रहे थे। ये लोग छलेरा गांव में रहते थे। मिली सूत्रों की अनुसार इन लोगो ने ७ से ८ लाख रूपये का घोटाला किया है। जिसे देशभर के लोगों से इंश्योरेंश कराने के नाम पर ठगी का खेल खेला जा रहा था।राजवीर सिंह शिकायत करता ने बताया की ये काफी टाइम से सेक्टर-12 में फर्जी कॉल सेंटर को चला रहे थे। राजवीर सिंह ने इस की शिकायत सेक्टर-24के थाने में की साइबर क्रायम टीम ने सेक्टर-12 में फर्जी इंश्योरेंश कॉल सेंटर पर छापा मर पाँच लोगो को गिरफ्तार किया।
