ग्रेटर नोएडा के इंफिनिटी स्कूल में जिला कराटे प्रतियोगिता में स्टेट के लिए चयन किया गया यह कराटे प्रतियोगिता 18 19 मई शनिवार रविवार से चल रही है 14 साल से नीचे लड़कियां और लड़के का चयन किया गया यह प्रतियोगिता आज रविवार को समापन किया गया इस चयन में लड़के लड़कियों ने अपने वजन की कुल भार में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तर के लिए जगह बनाई है स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी काता मैं दिव्यांश शर्मा तनिष्क गुजराल अभीतेश रॉय निलेश गोयल और कूमीते में अभिमन्यु सिंह शिवांश पांडे दिव्यांश नितिन कुमार कुणाल पाल अख्तर राज रितिक सिंह दिनेश अनीश कुमार हर्षित पांडे योग दास को विश दिवाकर रमन शिवम मनीष कबीर गौतम ऋतिक राज्य स्तर के लिए जगह बनाई है आगरा में 22 और 23 मई को होने वाली राज्य स्तर पर प्रतियोगिता गौतम बुध नगर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जगह बनाई है कराटे वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा मैं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन कर कहां की राजेश सर पर होने वाली आगरा में प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल की खिलाड़ी तैयारी करेंगे वह अध्यक्ष संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाइयां दी
