22/03/018/गाजियाबाद/ज्ञानखण्ड 2 में सेंट थामस स्कूल के पीछे एक खाली प्लॉट में झुग्गियां बनी हैं। बुधवार रात 11:45 बजे एक झुग्गी में अचानक आग लग गई। हवा की रफ्तार तेज होने के कारण थोड़ी ही देर में आग पूरी झुग्गियों में फैल गई। लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी रहीं। वैशाली फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।
