01/10/2016ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में गुरूवार को इंटरप्रिनियरशिप डवलपमेंट पर वर्कशाप का समापन हुआ। यह वर्कशाप 22 अगस्त से 30 सितंबर तक चला। वर्कशाप का आयोजन विज्ञान एवं प्रद्रयोगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से किया गया। वर्कशाप में उत्तर प्रदेश के कई छात्रों ने हिस्सा लिया और इंटरप्रिनियरशिप की ओर अपना रूझान व्यक्त किया। वर्कशाप में छात्रों को जावा व एंडराॅयड एप्लीकेशन पर अनुभवी शिक्षक की ओर से ट्रेनिक दी गई। तकनीकी ज्ञान के साथ वर्कशाप में नई इकाई स्थपित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। आखिर में संस्थान के निदेशक डाॅ. विनीत कंसल ने सभी का धन्यवाद दिया।