1/102018/किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के विरोध में हरिद्वार से शुरू की गई किसान क्रांति यात्रा मुरादनगर से चलकर आगे शहर की तरफ बढ़ रही हैं । हजारों की संख्या में किसान टैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर चल रहे थे, इनके साथ पैदल चलने वालों की संख्या भी हजारो में हैं। मेरठ दिल्ली हाइवे पर किसानों की भारी भीड़ दिखाई दे रही हैं । पूरे रास्ते किसान सरकार विरोधी और किसान एकता को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं । गाजियाबाद प्रशासन ने भी भारी सुरक्षा इंतजाम यहां किये हैं । भारी पुलिस फोर्स इन किसानों के साथ चल रही हैं।
किसानों की यात्रा का पड़ाव गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में रहेगा।जहा किसान सोमवार को रुक कर मंगलवार को दिल्ली के लिए कूच करेंगे । जहा टकराव की सिथति भी दिल्ली पुलिस के साथ बन सकती है ।भारतीय किसान यूनियन की ओर से निकाली जा रही किसान क्रांति यात्रा सुबह मुरादनगर के हंस इंटर कालेज से चली है जहां किसानों ने रात में ठहरे थे । और इस समय गाजियाबाद के मोरटा इलाके से गुजर रही हैं । करीब पांच किलोमीटर लम्बी इस किसान यात्रा में सैकड़ो ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों पर किसान सवार हैं । किसान यूनियन के नेता गौरव टिकैत ने कहा कि देश की आजादी के बाद बनी सभी सरकारों ने किसानों के साथ छल करने का काम किया है। जबकि वर्तमान सरकार भी पूर्व सरकारों की तरह किसान की उपेक्षा कर रही है। किसानों के पक्ष में दावे तो किए जाते है लेकिन काम नहीं होते हैं । आरपार की लड़ाई किसान इस बार लड़ेगा। किसान घाट दिल्ली के लिए यह काफिला हरिद्वार से निकला है । हजारों किसान इस यात्रा में शामिल हैं । किसानों के टैक्टर ट्रॉली पर 10 साल से पुराने पर रोक, किसानों का कर्जा, और स्वामी रंगनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करना इनकी मुख्य मांगे हैं और मांगे ना माने जाने पर किसान दिल्ली में डेरा डाल कर बैठेंगे । कई किलोमीटर लंबा किसानों का हुजूम हैं जो गाजियाबाद शहर की तरफ बढ़ रहा है । रास्ते के कई इलाकों के किसान भी इनके समर्थन में शामिल हो रहे हैं ।
किसानों के अनुसार मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों से जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। किसानों का पिछले वर्ष का गन्ना पेमेंट अभी तक नहीं हुआ और न ही सरकारों ने किसी शुगर मिल अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व के शांतिदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर दिल्ली पहुच जाएंगे व वहीं पर अहिंसावादी तरीके से भुखमरी के शिकार किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।
बाइट – गौरव टिकैत / बीकेयू नेता