9/02/2018/ग़ाज़ियाबाद / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चाहे जितने प्रयास कर ले लेकिन प्रधानमंत्री की पहुँच से बहुत दूर जा चुके है हवाला कारोबार अपनी चरम सीमा पर है। और आये दिन अख़बारों की हैडलाईन बन जाती है। इसी कड़ी में आज ग़ाज़ियाबाद rpf पुलिस ने हवाला का कारोबार करने वाले दो अभियुक्तो से 14 लाख 4 हजार बरामद किये।।आरपीएफ जानकारी के अनुसार आज ग़ाज़ियाबाद स्टेशन पर पहुची सप्तक्रंति एक्सप्रेस में दो युवक सन्दिग्ध अवस्था में उतरते हुए दिखाई दिए शक होने पर जैसे ही आरपीएफ पुलिस ने दोनों युवक जावेद व् अजहर निवासीगण टांडा रामपुर की तलाशी ली कमर व् बैग में नकदी प्राप्त हुई । इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने दोनों युवकों से सख्ताई से पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि उक्त रकम दिल्ली न्यू बाजार स्थित व्यापारी ऍम इंटरप्राइजेस के मालिक अमित जैन को देने जा रहे थे। तभी आरपीएफ पुलिस के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त शशि कुमार ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्तो से आगे की पूछताछ की जा रही है।
