12/04/18/एजेंसी: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर कुमार विश्वास को झटका दिया है…. विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया गया है….इस पर कुमार विश्वास के दफ्तर की तरफ से बयान आया है…. वहीं विश्वास ने दो ट्वीट किए हैं जिनमें कविता की पंक्तियों के जरिए वार किया है…. कुमार विश्वास के दफ्तर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमें मीडिया के जरिए सूचना मिली कि डॉ कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से भारमुक्त कर दिया गया है…. पार्टी की तरफ से इस विषय में कोई सूचना नहीं दी गई है…. पार्टी के बयान में ये भी कहा गया है कि PAC की लंबी बैठक के बाद ये फैसला लिया गया……आपको बता दें कि कुमार विश्वास से अब राजस्थान के प्रभारी का पद वापस ले लिया गया है…. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी PAC ने विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान का नया प्रभारी बनाया है…..
