गाजियाबाद -आबकारी विभाग को सूचना मिली की थाना निवाड़ी क्षेत्र में पंजाब राज्य से तस्करी कर शराब लायी गयी है। जिसे नये साल के अवसर पर होने वाले समारोहों में खपाया जाना है ।
जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने तत्काल आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम थाना निवाड़ी रवाना कर दी । टीम ने अभिसूचना विकसित कर थाना निवाड़ी के भनेड़ा गांव में अमित त्यागी के मकान पर छापा मारा । छापे में मकान से शराब की 70 पेटियां बरामद हुई । जिन्हें खुलवाकर देखा गया
तो उनमें विदेशी शराब के”रायल सीक्रेट व्हिस्की” ब्राण्ड के पौवे भरे हुए हैं । इन पौवो पर चस्पा लेबल पर “फार सेल इन अरुणाचल प्रदेश” अंकित है जिनकी बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है। आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने अवगत कराया कि गणना करने पर मकान से बरामद 70 पेटियों में 180 ml धारिता वाले 3360 कुल पौवे पाये गये । बरामद पौवों में कुल 605 बल्क लीटर विदेशी शराब पायी गयी । बरामद मदिरा में लगभग ढाई लाख रुपए का आबकारी राजस्व निहित है । मौके से फरार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
