ग़ज़िआबाद / शराब लाने वाले तस्करो को लगातार पकड़ रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में ज़िला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने टीम गठित कर अभियान शुरू किया। आबकारी टीमों ने सघन रोड चेकिंग की और चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक अतुल त्रिपाठी ने टीम के साथ लोनी तिराहे के पास होंडा सिटी कार से तस्करी की शराब के पौवो से भरी 25 पेटियों के 1200 पौव्वे जो पलटी करके प्लास्टिक बोरियों मे भर लिये गये थे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है ।
आबकारी टीम को सूचना मिली कि एक कार में तस्करी की मदिरा हरियाणा से लायी जाने वाली है । सूचना मिलने पर आबकारी टीमों ने रोड पर चेकिंग लगा दी। आबकारी टीम को लोनी तिराहे के पास एक लग्जरी कार होंडा सिटी रजि नम्बर DL3C AK-1976 आती दिखायी दी जिस पर वीआईपी लिखा हुआ था। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी भगाने लगा ।आबकारी टीम ने पीछा कर वाहन रुकवाया और चालक व उसके साथी को पकड़ लिया । तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी मे 13 प्लास्टिक बोरियों में 1200 पौव्वे विदेशी मदिरा बरामद हुयी । बरामद बोरियों में क्रेज़ी रोमियो विहस्की ब्राण्ड के पौवे भरे हुये थे। ये पौवे अरुणाचल प्रदेश मे बिक्री के लिये अनुमन्य हैं व इनकी बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है जिन्हें लेकर इन्हें मेरठ पहुचना था।
आबकारी लगातार अवैध शराब कि खपत पकड़ रही है और दावा कर रही है कि इससे शराब माफियाओं में कमी आयेगी जो दूसरे शहरो से शराब ला कर उत्तरप्रदेश में बेचते है।