शिवानी ओझा/ग्रेटरनोएडा/ कासना जिला गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश वर्मा द्वारा चलाये गए निरोधात्मक अभियान के अंतर्गत सोमवार को 6 अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर अधि0 के तहत कारवाही की गई।जिनमे सुजीत उर्फ भूरा ,पुत्र गबर सिंह नि0 संगम विहार दिल्ली , एवम कुलदीप ,जितेन्द्र, नरेन्द्र, रवींद्र और सुनील भी शामिल है।निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 76/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया हैं।