16/9/2016/ कंया इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन सैल ने दिया टिप्स
-छात्राओं को बांटे गए पर्चे व प्राथमिक चिकित्सा किट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद में भूकंप की संवेदनशीलता के बीच पिछले कई दिनों से भूकंप के झटकों में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन सैल ने शुक्रवार को भंगेल स्थित कंया इंटर काॅलेज में मॉक ड्रिल किया। शटल के सहयोग से आयोजित इस मॉक ड्रिल में करीब 800 छात्राओं और 32 शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन सैल के विशेषज्ञ डॉ. कुमार राका, शटल ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट वीर सिंह, तनुश्री वर्मा, जयवीर सिंह और नकुल तरूण मौजूद थे।
डॉ. कुमार राका ने बताया कि स्कूल-कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित कर अब तक करीब 58 सौ छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा चुका है। इस दौरान आपदा के समय काम आने वाली छोटी-छोटी सुरक्षा संबंधी जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया है। उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कॉलेज के छात्राओं को आपदा के प्रति छोटे-छोट टिप्स दिए। इस दौरान कॉलेज की सभी छात्राओं को मॉक ड्रिल में अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन की विशेषज्ञ तनुश्री वर्मा ने आपदा प्रबंधन की जागरूकता के महत्व को समझाते हुए छात्राओं को सुरक्षा के छोटे-छोटे नुस्खे बताई जो किसी भी आपदा की स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकते है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, आग, बाढ़, स्कूल सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और रसायनिक आपदा की स्थिति में क्या करें और क्या न करें से संबंधित पर्चे को छात्राओं में वितरित किया गया। साथ ही उनको प्राथमिक चिकित्सा किट दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन सेल ने कॉलेज के अधिकारियों को स्कूल आपदा प्रबंधन की योजना बनाने का निर्देश दिया। इस कार्य में आपदा प्रबंधन सेल की तरफ से कॉलेज को सहायता देने की बात कही गई। साथ ही कॉलेज के अधिकारियों को साल में कम से कम दो बार मॉक ड्रिल करने की सलाह दी गई, जिसके आधार पर स्कूल आपदा प्रबंधन योजना को अपग्रेड किया जा सकें।