26/9/2016/-सेक्टर-35 के कम्यूनििटी सेंटर में 81 लोगों ने लिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग
नोएडा। सेक्टर-35 स्थित आरडब्ल्यूए के कम्यूनिटी सेंटर में रविवार को एनडीआरएफ, शटल और पीपीएफ के सहयोग से आपदा प्रबंधन सैल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन सैल ने 81 लोगों को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में सीआ सिटी गौरव ग्रोवर, फाेनरवा अध्यक्ष एन.पी सिंह, आपदा प्रबंधन सैल के प्रभारी कुमार राका और नकुल तरूण मौजूद थे। आईटीबीपी के रिटायर्ड आईजी और आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ जे.वी.एस चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड आईजी ने प्रतिभागियों को आपदा के प्रति संवेदनशीलता समझाते हुए प्रशिक्षण की आवश्यकता के महत्व को बताया।
आपदा प्रबंधन सैल के विशेषज्ञ डॉ. कुमार राका का कहना है कि किसी भी आपदा के बाद कम्यूनिटी को सबसे अधिक नुकसान होता है और कम्यूनिटी ही फर्स्ट रिस्पांडर होती है। इसे देखते हुए आपदा सुरक्षा संबंधी जानकारी, आपदा पूर्व तैयारी और लोगों का प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे समेत पूरा जनपद भूकंप के जोन-4 में आता है। इस लिहाज से गौतमबुद्ध नगर जनपद को भूकंप के प्रति संवेदनशील माना गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थाेड़ा समय लग जाता है। यदि कम्यूनिटी के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए तो वे आपदा के बाद बचाव में सक्षम हो सकते है। कम्यूनिटी संबंधी इस प्रकार का प्रशिक्षण देश में पहली बार यहां हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी का लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा लिया गया। प्रशिक्षण से पहले प्रतिभागी को विभिन्न आपदा सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट, नोटबुक आदि दिए गए। डॉ. कुमार राका ने बताया कि रविवार को 81 लोगों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एनडीआरएफ द्वारा प्रतिभागियों का लिखित परीक्षा लिया गया।