6/02/2018/न्यूज़ एजेंसी /नई दिल्ली / अशोक नगर इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में सोमवार रात डकैती को कोशिश की गई. आधी रात को करीब एक दर्जन बदमाश वैन में बैठकर आए थे. बदमाश वैन से उतरे और सीधे गेट के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. डकैती के मकसद से आए सभी बदमाशों ने नकाब पहन रखा था. इतने में अंदर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस बंदूक से बदमाशों पर फायरिंग की और तुरंत अशोक नगर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और झटपट घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख सभी बदमाश वैन में सवार होकर फरार हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैस्ट ब्रांच में करीबन साढ़े नौ सौ करोड़ रुपए थे. लेकिन पुलिस की सजगता ने बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. अशोक नगर एसीपी रामगोपाल ने बताया कि फिलहाल लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
