24/02/2018/आधार कार्ड बनवाने को लेकर अब एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। नजरअंदाज की तो पछताएंगे दरअसल, आधार कार्ड बनवाने को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। देश भर में कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें ठगी करके या गलत तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के हिसार में सामने आया है।उप तहसील उकलाना के सामने अटल सेवा केंद्र में शुक्रवार दोपहर भारतीय विशिष्ट पहचान सेवा प्राधिकरण के चंडीगढ़ मुख्यालय से पहुंची टीम ने रबड़ के अंगूठे से आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर छापा मारा। टीम ने उकलाना के उप तहसीलदार अनिल परूथी को साथ लेकर अनधिकृत रूप से आधार कार्ड बना रहे दो युवकों दबोच लिया। टीम का नेतृत्व हरीश भाटिया कर रहे थे।टीम ने एक रबड़ का अंगूठा भी जब्त किया, जिसका प्रयोग करके ये लोग सिस्टम को ओपन कर संचालन करते थे। युवकों पर आरोप है कि अटल सेवा केंद्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में किसी अन्य के नाम से जारी लाइसेंस की आड़ में फर्ली फिंगर प्रिंट का प्रयोग करके आधार कार्ड बना रहे थे। यह अवैध काम पिछले कई महीने से किया जा रहा था।जांच टीम के प्रभारी हरीश भाटिया ने बताया कि इसकी शिकायत नई दिल्ली मुख्यालय को मिली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एक टीम ने शुक्रवार को उप तहसीलदार उकलाना को साथ लेकर सेंटर पर छापा मारा। टीम जब वहां पहुंची तो आधार कार्ड के आवेदन पत्र स्कैन किए जा रहे थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को और सारी चीजें जब्त कर लीं।हरीश भाटिया ने बताया कि जब युवकों से आधार कार्ड बनाने के जारी लाइसेंस और वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे एक भी डोक्यूमेंट नहीं दिखा पाए। टीम को शक हुआ और मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रबड़ का अंगूठा भी कब्जे में ले लिया गया है।
