12/04/18/एजेंसी: आतंकी रोहिंग्या पूरे भारत में जगह-जगह बस गए हैं….. और जहां-जहां ये रोहिंग्या बसे हैं वहां-वहां भारतीयों का रहना मुश्किल कर दिया है…. ये आतंकी रोहिंग्या स्थानिए लोगों के घरों में लूट-पाट के साथ-साथ और भी कई तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं….. इसी के खिलाफ कश्मीर के सांबा में रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया…. आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज शुरु से ही घुषपैठी रोहिंग्याओं के बारे में बताता आया है कि ये रोहिंग्या किस तरह से देश के लिए खतरा हैं…. इस बात की पुष्टि देश की खुफिया एजेंशियों ने भी कि है…
