23/09/2016ग्रेटर नोएडा। कासना पुलिस ने बुधवार शाम आठ महीने से फरार चल रहे लूट के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कासना कोतवाली के इंचार्ज सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि मोनू पुत्र राजपाल निवासी सिकंद्राबाद (बुलंदशहर) को बुधवार शाम को डीपीएस के पास से अरेस्ट किया गया। आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है। आठ महीने पहले फरवरी में आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर -49 से ईको कार लूटी थी। आरोपी लूट की कार लेकर दादरी पहुंचे। कार में जीपीएस लगा होने के कारण उन्हें पकड़े जाने का डर सताने लगा, तो आरोपियों ने कार को दादरी में छोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने एक सेंट्रो कार लूट ली। सेंट्रो कार में तेल नहीं था। इसलिए कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने उसे भी छोड़ दिया और फरार हो गए थे। बदमाशों की तभी से तलाश चल रही थी।