13/04/18/यूपी: आम जनता, सांसद और विधायकों से अफसरों की मिलती शिकायत के बीच यूपी सरकार ने 36 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं… इनमें पंचायतीराज और श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव शामिल हैं… आठ जिलों, बाराबंकी, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, हापुड़, मिर्जापुर और बुलंदशहर के मौजूदा जिलाधिकारियों को हटाकर नए डीएम की तैनाती कर दी गई है… देवीपाटन मंडल में रिक्त आयुक्त के पद पर सुधेश कुमार ओझा की तैनाती की गई है… उज्जवल कुमार प्रदेश के नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं… मौजूदा सूचना निदेशक अनुज कुमार झा बुलंदशहर के नए डीएम होंगे… गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से आईएएस अधिकारियों के तबादलों की अटकलें थीं… जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है…
