नोएडा सेक्टर 21 ए के नोएडा स्टेडियम में आज बुराई पर अच्छाई की जीत होगी रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ का दहन होगा इस बार नोएडा स्टेडियम में तैयारियां हो चुकी हैं रामलीला सेवा समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि नोएडा स्टेडियम में 10000 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है जिसमें तीन कैटेगरी बनाई गई है वीवीआईपी VIP और सामान्य कैटेगरी इसमें तीन गेट बनाए गए हैं सुरक्षा के तौर पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है सुरक्षा के तौर पर बम निरोधक दस्ता भी तैनात किए गए हैं जिसमैं जगह-जगह जांच की जा रही है झूले और खाने पीने की दुकानें तरह तरह के खेल पूरे जोरों से तैयारियां की गई है बताया गया है कि कई हजार लोगों की आने की संभावना है इसके बाद दशहरा पर रावण दहन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने कई जगह पर रूट डायवर्जन किया गया है ट्रैफिक डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक रहेगा
