16-4-18-आज सोमवती अमावस्या है शास्त्रों में इसके खास महत्व हैं…इस साल सोमवती अमावस्या पर विशेष संयोग बन रहा है..मान्यता है कि आज के दिन पूजा सभी संकट दूर कर देती है…27 वर्षों बाद आज के दिन एक विशेष योग बन रहा है…यानी विधि-विधान से पूजा-अर्चना सौभाग्य के द्वार खोल सकती है..विशेषकर कालसर्प दोष से परेशान लोगों के लिए ये राहत का अवसर साबित हो सकता
है..शास्त्रों में आज के दिन का खास महत्व माना जाता है..आज के दिन तड़के स्नान, पूजा-पाठ और दान करने से पुण्यलाभ होता है..आज के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है…इसलिए इसे अश्वत्थ प्रदक्षिणा व्रत भी कहा जाता है…गंगा स्नान का सोमवती अमावस्या के रोज विशेष महत्व है.. आज के दिन पूजा से स्वास्थ्य और सौभाग्य लाभ होता है… विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु की कामना करती हैं…