24/11/2016 / नोएडा। नोएडा के 16 गांवों के किसानों को गुरूवार को आवंटन पत्र दिया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिन किसानों की जमीन प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया था और उन किसानों का पांच प्रतिशत भूखंड मिलना था। लेकिन प्राधिकरण इन किसानों का पांच प्रतिशत भूखंड आवंटित नही किया था। कारण कि प्राधिकरण के पास किसानों को देने के लिए उपलब्ध जमीन नही थी। जिसके कारण किसानों को जमीन आवंटित नही की गयी थी। प्राधिकरण ने नोएडा के सभी गांवों के जिन किसानों को जमीन अधिग्रहण के सापेक्ष पांच प्रतिशत भूखंड मिलने थे, प्राधिकरण ने उन सभी किसानों को सेक्टर 145 में अलाट कर दिया गया है।
प्राधिकरण के प्लाट सेक्सन ओएसडी आरएस यादव ने बताया कि गुरूवार को नोएडा के 16 गांवों के किसानों को आवंटन पत्र दिया जाएगा। जिसमें कुल 780 किसानों का भूखंड आवंटन किया गया। जिसमें 483 किसानों का सीधे आंवटन पत्र दे दिया जाएगा और बाकी बचे किसानों का ड्रा किया जाएगा। उसके बा आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।