5/12/2016 / नोएडा। भारतीय संविधान के निर्माता व भारत रत्न से सम्मानित देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीम राव अंबेडकर के 61वें परिनिर्माण दिवस के मौके पर 6 दिसंबर को जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
बाबा साहब को भाव-भीनी श्रद्धांजलि देने के लिए नोएडा विधान सभा में सेक्टर-37 के अंबेडकर पार्क, जेवर विधान सभा में झाझर रोड स्थित बब्बर मार्केट और दादरी विधान सभा में जीटी रोड स्थित आरजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इन कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा विधान सभा में मुरारी लाल मंडल कॉर्डिनेटर मेरठ, जेवर विधान सभा में करतार सिंह नागर पूर्व राज्य मंत्री और जिला प्रभारी गौतमबुद्ध नगर व दादरी विधान सभा में लाल सिंह गौतम जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। इन कार्यक्रमो की अध्यक्षता नोएडा में विधानसभा प्रत्याशी पंडित रवि कांत मिश्रा, जेवर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक वेद राम भाटी और दादरी में विधायक सतवीर गुर्जर करेंगे। इन सभी कार्यक्रमो में लखनऊ से पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।