29-3-18-एजेंसी-यूपी-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती का दौरा किया.. बस्ती के मुण्डेरवा में सीएम योगी ने एक नई चीनी मिल का शिलान्यास किया..मुण्डेरवा में नई चीनी मिल बनाने में लगभग 385 करोड़ का खर्च आएगा…385 करोड़ की लागत से मिल को बना कर चलाया जाएगा. इसमें एक बिजली प्लांट भी लगाया जाएगा. जिससे 27 मेगावाट बिजली पैदा होगी…इतना ही नही सीएम योगी ने 30 करोड़ की लागत से बनने वाली 17 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया..वहीं मुण्डेरवा चीनी मिल के शुरू होने पर लोगों में काफी उत्साह है. मिल के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा… बता दें, सरकार के पद ग्रहण के बाद बस्ती के मुंडेरवा और गोरखपुर के पिपराइच में नए चीनी मिल के निर्माण की घोषणा हुई थी..