31-3-18- नोएडा-आज पूरे देश मे हनुमान जन्मउत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है कहा जाता है मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का दिन होता है… हनुमान जन्मउत्सव के मौके पर मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है.नोएडा में जगह जगह मनाया गया हनुमान जयंती रात में कुछ जगह हनुमान जयंती के अवसर पर जागरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नोएडा सेक्टर- 33 मैं हनुमान मंदिर के पास जागरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जहां पूरी रात जागरण किया गया और सुबह में भंडारे का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती पर भंडारा किया हजारों की तादात में लोगों ने लंगर ग्रहण कर बालाजी सेवा समिति के संगठन को दुआएं दी नोएडा सेक्टर 33 के जागरण में मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा (केंद्रीय मंत्री) सतीश गौतम (सांसद अलीगढ़) श्री पंकज सिंह ( नोएडा विधायक) राकेश शर्मा ( महानगर अध्यक्ष भाजपा )विनोद शर्मा (भाजपा के मीडिया प्रभारी) जागरण में आकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सरकार, महासचिव राजन अवस्थी, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा ,मुख्य सलाहकार लेखराज सिंह ,उपाध्यक्ष रिछपाल शर्मा ,सचिव चंदन मिश्रा ,उप कोषाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ,सलाहकार रामकिशन शर्मा, रविंद्र शर्मा, आदि वहां मौजूद थे
