9/12/2016 / नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्पूर्ण कार्यक्रम के तहत 10 और 12 दिसंबर को पूरे जनपद में वजन दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 10 दिसंबर और 12 दिसंबर को प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत जनपद में वजन दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का वजन की मैपिंग की जाएगी। साथ ही उनका रजिस्ट्रीकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि वजन दिवस कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को दादरी और बिसरख व शहरी क्षेत्रों में अभियान के दौरान बच्चों के वजन की मैपिंग की जाएगी। इसी प्रकार 12 दिसंबर को दनकौर व जेवर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों का वजन आगामी 14 दिसंबर को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। साथ ही सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने सेक्टर में इस कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का शत-प्रतिशत भजन मैपिंग किया जाए। इस दौरान उसका रजिस्टर में अंकन सुनिश्चित कराया जाए जिससे पूरे जनपद में प्रदेश सरकार का यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सके।