Home » धर्म कर्म » आज का राशिफल :- शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 का राशिफल

आज का राशिफल :- शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशिः। आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। ऑफिस के काम में आपके सामने थोडी दिक्कते आ सकती हैं, लेकिन आप धैर्य रखेंकाम समयकि से पूरे होंगे। महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा।जीवनसाथी के सहयोग से आप कोई कार्य जल्द ही निपटा लेंगे। आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है. आपके घर पर अचानक से किसी रिश्तेदार आ आगमन होगा, जिनसे कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का 11 बार जप करे।

वृष राशिः आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। बिजनेस से जुड़े लोगो को आज कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से धन लाभ होगा। आज परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। शाम को परिवार के साथ कहीं घुमने जायेंगे। आज वाहन खरीदने के योग बन रहे है .इस राशि के छात्रों को पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें ।

मिथुन राशिः बआज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन जीवन साथी से बात शेयर करके मन को हल्का करेंगे। घर पर अचानक से कोई रिशतेदार आयेंगा जिसके साथ आप घर पर लंच का आनंद लेगें ऑफिस के काम को आज आप जल्द ही निपटाने लेंगे। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी।जल में थोड़ा-सा दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें, तरक्की के कई नए रास्ते खुलेंगे।

कर्क राशिः आज आपका दिन समान्य रहेगा। माता-पिता अपने बच्चों के साथ कहीं आस-पास पिकनिक स्पॉट पर जाने का मन बनायेंगे। आप किसी समारोह में जायेंगे,वहा आपकी खूब तारिफ होगी। आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। आज आपको आलस्य महसूस होगा। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक भी रहेगे। डिपरेशन से बचने के लिए आज पूजा करके 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करें ।

सिंह राशिः। आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन जीवन साथ से बात शेयर करके मन को हल्का करेंगे। घर पर अचानक से कोई रिशतेदार आयेंगा जिसके साथ आप घर पर लंच का आनंद लेगें. ऑफिस के काम को आज आप जल्द ही निपटाने लेंगे। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें, तरक्की के कई नए रास्ते खुलेंगे ।

कन्या राशिः आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित होंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ कोई फिल्म देखने जाने का प्लान बनेगा। नए लोगों से मुलाकात होने से भविषय में आपको फायदा मिलेगा। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। स्वास्थ बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। अनाथालय में बच्चों को किताबें उपहार में दें, जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी ।

तुला राशिः। आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपके कुछ खास काम बनते-बनते अटक सकते हैं। कारोबार में आ रही समस्याए खत्म होंगी. आपको कोई भी कार्य करने से पहले उस विषय के जानकार व्यक्ति की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदलेगी, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। गाय को रोटी खिलाएं, लम्बे समय से चली आ रही परेशानियाँ दूर होगी।

वृश्चिक राशिः। आज आपका दिन उत्तम रहेगा काम पूरे होने के बाद आप रिलैक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना होगा। आज अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ टाइम स्पेंडकरनें से मन प्रसन्न रहेगा। पुराने लोगों से मुलाकात आपको फायदा दिलायेगी। कारोबारियों को किसी जरूरी काम से यात्राकरना पर सकता है। आज धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. भगवान शिव जी को 11 बेल पत्र अर्पित करें, रूके हुये कार्य पूरे होंगे।

धनु राशिः। आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी,जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। ऑफिस में पदोन्नती के योग बन रहे है.आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव भी मिलेगा।सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा। जरूरतमंद को भोजन कराएं ।

मकर राशिः। आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा हो जायेगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए आप किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में जायेंगे, जहां अपकी ड्रेस की काफी तारिफ होगी। आप अपने काम को बढ़ाने के लिये नई योजना बनायेगे, लेकिन उस विषय से जुड़े अनुभवी लोगों से जरूर सलाह ले ले. आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर बोल सकते हैं. आज संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिलेगी। घर से चंदन का तिलक लागाकर बहार निकले, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

कुंभ राशिः आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे, जिससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आयेगा आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में बॉस आपकी तारिफ करेंगे। गायत्री मंत्र का पाठ करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे ।

मीन राशिः आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी काम से भागदौड़ अधिक होगी, जिससे आप थकान महसूस करेंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है इसलिए आज वाणी पर सयम रखें। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार करेंगें। आपको आसपास के हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है। लोग आपकी बातों से प्रभावित होगें। मछलियों को आटे की गोलीयां खिलाएं, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए पं, वेदप्रकाश पटैरिया शास्त्री जी (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131735636
———————————————————————————–

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*