एजेंसी- आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी अहम है. क्योंकि पूर्वोत्तर के विधानसभा चुनाव और लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव के बाद यूपीए और एनडीए में राज्यसभा के लिए सियासी जंग होगी.. 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव के बाद आज की शाम जो परिणाम सामने आएगें… उससे राज्यसभा की तस्वीर ही बदल जाएगी…. हालांकि राज्यसभा के लिए जो समीकरण बन रहे हैं उससे साफ है कि इस चुनाव के बाद किसी पार्टी को सदन में बहुमत तो नहीं मिलेगा. लेकिन ज्यादा संख्याबल का फायदा उसे जरूर मिलेगा. क्योंकि मौजूदा समय में राज्यसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा 58 सांसद हैं जो कांग्रेस से 4 ज्यादा हैं…. और 11 बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव के बाद बीजेपी के आंकड़ों में और सुधार होगा…. जिसकी वजह से राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या बढ़ने वाली है. हालांकि यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों में नामांकन करने वालों को निर्विरोध चुन लिया गया है…इनमें 10 राज्यों में 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 कैंडिडेट्स निर्विरोध चुने गए हैं. इसलिए बाकी बचे 6 राज्यों की 25 सीटों के लिए शुक्रवार को सदन में वोट डाले जाएंगे…. वो 6 राज्य काफी अहम हैं जिनमें से उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है। यहां से बीजेपी के 8 और सपा का 1 कैंडिडेट का राज्यसभा जाना तय है। असली लड़ाई उत्तर प्रदेश की 10वीं राज्यसभा सीट के लिए है. जहां बीएसपी कैंडिडेट भीम राव आंबेडकर और बीजेपी के अनिल अग्रवाल आमने-सामने हैं।