8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। रामपुर मार्केट से लापता युवक एक सप्ताह बाद आजगमढ़ में एक चाय की दुकान पर बेहोशी की हालत में मिला। एक परिचित ने युवक को पहचान लिया और उसे अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस का कहना है कि युवक जहरखुरानों की चपेट में आ गया था और लगातार नशा करने के चलते उसकी तबीयत खराब हुई है। बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को बीटा-2 सेक्टर में रहने वाले आदित्य तिवारी संदिग्ध हालत में लापता हो गए थे। वह यहां एक ड्राई क्लीनर की दुकान पर काम करते थे। आदित्य के भाई विजय ने कासना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली इंचार्ज सुधीर त्यागी का कहना है कि युवक 29 अक्टूबर को 16 हजार रुपये लेकर निकला था। आशंका है कि इसी दौरान जहरखुरानों के संपर्क में आ गया और उन्होंने नशा खिलाकर पैसे ले लिये। युवक को लेकर आरोपी मुम्बई आ गए और वहां से युवक ट्रेन से किसी तरह अपने पैतृक गांव आजमगढ़ आ गया। रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक दुकान पर चाय पीने के दौरान बेहोश होने पर भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में उसका एक परिचित भी था। जिसने उसे अस्पताल में एडमिट कराकर परिजनों को जानकारी दी। युवक के आने के बाद ही आरोपी और उसके साथ हुई घटना की जानकारी मिल सकेगी।