6/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। जैतपुर स्थित एक मकान में आग लगाकर पूरी फैमिली को जान से मारने के प्रयास के मामले को मामूली बताने पर एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने हेड कांस्टेबल कालू राम राणा को लाइन हाजिर कर दिया है। घटना स्थल पर जाने के बावजूद एचसीपी ने उसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को नहीं दी थी और न तो मौके की फोटो ही भेजी थी। जब पूछा गया, तो अधिकारियों से मामूली घटना बता दी थी। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रविवार रात मनोज कुमार गुप्ता के मकान के ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में रखे परचून के सामान में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी और धुएं से उनकी पत्नी सीमा और बेटा गौरव बेसुध हो गए थे। सूचना मिलने पर सूरजपुर औद्योगिक पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कालू राम राणा पीसीआर-60 से मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने रात में मौके पर जाने की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को नहीं दी और न तो सुबह ही किसी को बताया। जब मामला मीडिया के जरिए सीनियर अफसरों तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने एचसीपी से पूछताछ की तो उन्होंने आग लगने की मामूली घटना बताई। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज अधिकारियों तक पहुंचा, तो एचसीपी की लापरवाही साफ हो गई। मंगलवार को एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने एचसीपी कालू राम राणा को लाइन हाजिर कर दिया।