23/03/18/आगरा/जहा एक और कल पूरे विश्व में जल दिवस मनाया गया था…तो वही आज भी कुछ लोग ऐसे है जो गंदा पानी को मजबूर है… दरसल आगरा किले के पास बनी 55 झुग्गी झोपड़ियों में करीब 250 लोग भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते है… इतना ही नहीं झोपड़ियों में रहने वाले लोग गढ्ढे में भरा गंदा पानी पीने को मजबूर है….लोगों का कहना है कि जिस गढ्ढे से जानवर पानी पीते है उस गड्ढे में जमा हुए पानी को इकट्ठा कर पीने को ये लोग भी मजबूर है… इन लोगों के पास पीने के पानी का और कोई साधन नहीं है… इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जलकल विभाग के जीएम ने लीकेज हो रहे गढ्ढे को तो बन्द करने के आदेश दे दिये है…लेकिन झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के पानी की व्यवस्था के लिए साफ इनकार दिया है… जीएम जलसंस्थान का कहना था कि किसी जगह पर जुग्गी झोपड़ी डालकर बस्ती बना लेना वहां पर हमारी कोई जिम्मेदारी नही है…. वहीं जल संस्थान जीएम् के ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान से पानी को तरसते लोगों को झटका लगा है…झोपड़ियों में रहे लोगों का कहना था कि गड्ढा अगर बंद हो जाएगा तो लोगों के पीने के पानी का सहारा भी छूट जाएगा…