आगरा/आगरा ताज हाईवे पर आज सुबह लखनऊ से आ रही बस 60 मीटर रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे यात्रियों सहित बस नाली में गिर गई जिससे 29 लोगों की मृत्यु बताई जा रही है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 5 लाख मुआवजे एलान किया है
मिली खबर के अनुसार लखनऊ से आ रही बस एक्सप्रेस-वे पर 60 मीटर रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नाले में बस गिर गई बताया जा रहा है एक तेज झटके के साथ बसेरेलिन को तोड़ते हुए कुछ ही सेकंड में 40 फीट नीचे नाले में गिर गई पास में ही कुछ दूरी पर एक गांव बघेल बताया जा रहा है जहां एक व्यक्ति शोर मचेते ही नाले की तरफ दौड़ा उसने देखा कि यात्रियों से भरी एक टूटी भी बस नाले में आधी डूब गई है यात्रियों की चीख नाच रही थी कोई बस से बाहर आने की कोशिश कर रहा था यह नजारा एक मंजर खौफनाक था व्यक्ति ने बताया कि मोबाइल से 100 नंबर पर डायल किया और आसपास के गांव के लोगों को शोर मचाकर बुला लिया जहां यात्रियों को बचाने का काम शुरू हो गया गांव वालों ने प्राइवेट जेसीबी को मंगा कर बस को बाहर निकाला लेकिन इसके बावजूद भी 29 जाने चली गई
सवाल उठते हैं क्या बस ड्राइवर सो रहा था क्या बस ड्राइवर रास्ता भूल गया था यह बस ड्राइवर ने कोई नशा किया हुआ था कौन है इन 29 यात्रियों की मौत का जिम्मेदार