18/3/2019/ ग्रेटर नोएडा /मूल रूप से झांसी के साकेत नगर निवासी जयप्रकाश यादव भेल कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी अस्मिता यादव अपनी बहन के साथ अल्फा-2 सेक्टर में रहती थी। अस्मिता शहर के गलगोटिया विश्वविद्यालय से विधि तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को अस्मिता विश्वविद्यालय नहीं गई थी, जबकि उसकी बहन गई थी। इसी दौरान अस्मिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने का दावा किया। हर्षित ने अस्मिता के सहपाठी छात्र और एक छात्रा को कॉल कर उसके कमरे पर भेजा। वहां उन्होंने अस्मिता का शव फांसी पर लटका देखा तो मकान मालिक को बताया। इसके बाद 100 नंबर पर कॉल की गई। पुलिस ने पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी। जांच में पुलिस ने बताया कि पहले हर्षित ने अस्मिता के नंबर पर कई बार कॉल की। अस्मिता की हर्षित नाम के युवक से फोन पर कहासुनी हुई थी। हर्षित मूल रूप से झांसी के तिलक नगर का रहने वाला है। हर्षित और अस्मिता एक-दूसरे से परिचित थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हर्षित पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर हर्षित के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम कराकर छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया गया है। अस्मिता यादव ग्रेटर नोएडा के शहर के अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाली थी।
